एक युवती ने जमकर की सलोन में तोडफ़ोड़
दिल दहलाने वाला मामला
हरिद्वार। शहर कोतवाली क्षेत्र के पुराना रानीपुर मोड़ पर सैलून की दुकान पर आज एक युवती ने जमकर तोड़फोड़ की। एकतरफा प्यार में पागल युवती ने युवक के शादी करने से इंकार करने पर यह तोड़फोड़ की है। पीड़ित पक्ष ने युवती के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है ।घटना शुक्रवार दोपहर की है ।
जानकारी के अनुसार ज्वालापुर के रहने वाले शाहरुख का पुराना रानीपुर मोड़ पर सैलून है। जहां पर उसका एक रिश्तेदार युवक भी काम करता था ।कुछ दिन पहले सैलून पर एक युवती आई ,जिसकी सैलून पर काम करने वाले युवक से जान पहचान हो गई। बाद में दोनों के बीच बातचीत भी होने लगी, करीब 5 दिन पहले युवति सैलून पर आई और युवक से अपने प्यार का इजहार करते हुए शादी करने की बात कही। जिस पर युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया ।उस समय युवती ने वहां पर हंगामा करना चाहा लेकिन तभी सैलून के मालिक ने युवती के परिजनों को फोन करके बुला लिया और वह समझा-बुझाकर युवती को अपने साथ ले गए। सैलून के मालिक ने उस युवक को भी काम से हटा दिया।
शुक्रवार दोपहर को युवती फिर सैलून पर आ धमकी और आते ही सैलून के सारे शीशे तोड़ दिए और चली गई, सैलून के मालिक ने मायापुर पुलिस चौकी में तहरीर देकर युवती के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस पूरे मामले की जांच करने की बात कह रही है।
aastha news