सदर विधान सभा में परिवर्तन की लहर
रायबरेली
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामनरेश यादव ने सदर विधान सभा क्षेत्र के अमावाँ ब्लाक का सघन दौरा करके व्यापक जनसम्पर्क किया और लोगों की जन समस्याओं से रूबरू हुए। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि सदर विधान सभा में सन् 1989 से लगातार एक ही परिवार का विधायक रहा।
इसके बावजूद क्षेत्र में विकास का एक भी कार्य नहीं हुआ। विकास के पैसों का बन्दरबांट होता रहा। क्षेत्र की सड़कें, सरकारी इमारतें कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गयी। क्षेत्र की जनता अब इस परिवार से निजात चाहती है,
यही कारण है कि सदर विधान सभा में परिवर्तन की लहर चल रही है। हर और सिर्फ और सिर्फ समाजवादी पार्टी की चर्चा है। पूर्व विधायक ने सिधौना, डिघिया, हरियांवा, कौवाडीह, हैबतमऊ, राही, मलिकमऊ आदि गांवों में जन सम्पर्क किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेन्द्र यादव रजन्ना, पूर्व प्रधान चन्द्रशेखर यादव, रामकुमार यादव, गुरूप्रसाद, लाल जी, श्रीमती शान्ती आदि लोग रहे।
aastha news