कांग्रेस ने उद्यान विभाग व वन विभाग हुए घोटाले को लेकर भाजपा सरकार का किया पुतला दहन
आज धर्मनगरी हरिद्वार में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा की आवाहन पर हरिद्वार कांग्रेस ने उत्तराखंड में हुए उद्यान विभाग व वन विभाग घोटाले को लेकर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि जिस तरह से भाजपा सरकार में आए दिन घोटाले सामने आ रहे हैं इससे साफ तौर पर साबित हो रहा है कि जो सरकार उत्तराखंड में जीरो टॉलरेंस का दावा करती है उस सरकार में आए दिन नए-नए घोटाले सामने आ रहे हैं। इतना ही नहीं यह सरकार अपनी कमियों को छुपाने के लिए इडी और सीबीआई का सहारा लेती है कल भी अस्पताल में जाकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को इडी द्वारा अस्पताल में जाकर नोटिस दिया गया जो की एक शर्मसार घटनाएं है अब जनता इस सरकार के दोहरे चरित्र को पहचान गई है और 2024 में आम जनता इन्हें जवाब देने का कार्य करेगी।