Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: अभिरा की मां बनी रूही की कातिल, शो में आया धमाकेदार लीप…
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 9 October 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता. बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, मनीष अक्षरा का सच छिपाने के लिए संजय से माफी मांगता है. मनीष को घुटनों के बल बैठे देखकर अभिरा और रूही घबरा जाती हैं. अभिरा और रूही मनीष को संजय से माफी नहीं मांगने देती हैं. इसी बीच संजय परिवार के लोगों क बता देता है कि अभिरा अक्षरा की ही बेटी है. ये बात जानकर रूही हंगामा खड़ा कर देती है. रूही अभिरा की मां को कातिल कहती है. तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
सीरियल में, मनीष अकेले में संजय की खूब क्लास लगाएगा. वहीं रूही खुद को कमरे में बंद कर लेगी. अभिरा रूही से बात करने की कोशिश करेगी. रूही अभिरा की शक्ल देखने से भी इनकार कर देगी. अरमान अभिरा को समझाएगा कि रूही को थोड़े समय की जरूरत है. इस दौरान अरमान अभिरा को संभालेगा.
आगे देखेगे कि, जल्द ही विद्या कावेरी से झगड़ा कर लेगी. विद्या दावा करेगी कि वो अपने परिवार के साथ घर छोड़ रही है. ये बात सुनकर कावेरी भी विद्या को जलील करेगी. कावेरी विद्या को घर से जाने के लिए कहेगी. ऐसे में अभिरा रूही क जाने से रोकेगी. रूही इस मौके का फायदा उठाएगी. रूही अभिरा के सामने एक शर्त रखेगी. इस शर्त के मुताबित अभिरा और अरमान को घर छोड़ना होगा. रूही की खुशी के लिए अभिरा अपना घर छोड़ देगी. जिसके बाद अभिरा आरोही की मौत का सच जानने निकल जाएगी ताकि अक्षरा को बेगुनाह साबित कर सके.
The post Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: अभिरा की मां बनी रूही की कातिल, शो में आया धमाकेदार लीप… appeared first on bhadas2media.