Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: अभिरा की ढाल बनी दादी-सा, कर दी परिवार वाली की खटिया खड़ी…
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 10 October 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, विद्या दावा करेगी कि वो अपने परिवार के साथ घर छोड़ रही है। ये बात सुनकर कावेरी भी विद्या को जलील करेगी। कावेरी विद्या को घर से जाने के लिए कहेगी। ऐसे में अभिरा रूही क जाने से रोकेगी। रूही इस मौके का फायदा उठाएगी। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
सीरियल में, विद्या रुही के फैसले पर सहमत होगी और अभिरा को खूनी की बेटी बुलाती है। फिर एक बार विद्या के कड़वे बोल से माधव और उसके बीच महाभारत शुरू हो जाती है। विद्या फैसला सुनाती है की वह अपने बहु बेटे यानी रुही और रोहित संग घर छोड़कर जा रही है। वहीं दूसरी कमरें में बैठ दादी सा यह सब सुन रही होती है लेकिन अब वह जल्द ही इस मसले पर अपना फैसला सुनाने वाली है। आगे अभिरा विद्या को कहती है कि आपको मुझसे परेशानी है तो मैं इस घर को छोड़कर चली जाती हूं, क्यूंकी ये पोद्दार निवास हमसे पहले आप तीनों का है। विद्या को देख गुस्से से कावेरी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है। वो रोहित, रुही और विद्या को घर से बाहर निकल जाने को कहती है। दादी सा अभिरा और अरमान को आउट हाउस में रहने के लिए कहती है। कावेरी विद्या को सुनाते हुए कहती है कि चाहे जो भी हुआ लेकिन जो तुम्हारा मकसद था वो पूरा हुआ। वहीं दूसरी तरफ गोएनका हाउस में सुरेखा और मनीष का रो-रो कर बुरा हाल हो जाता है।
आगे देखेगे कि, अभिरा एक बड़ा केस जीत लेती है, ऐसे में खुशहोकर दादी सा उसे चाचा जी कैबिन उसे तोहफे में देती है। हालांकि यह देख अरमान गुस्से में चूर हो जाता है और अभिरा को खरी खोटी सुना देता है। यह सब अभिरा अरमान को कहती है कि वो उसकी बीवी है ना की पनचिंग बैग की जब गुस्सा ये तब वह उसे सुना दे अब उसका सब्र का बांध टूट गया है।
The post Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: अभिरा की ढाल बनी दादी-सा, कर दी परिवार वाली की खटिया खड़ी… appeared first on bhadas2media.