अर्बन डेवलपमेंट बैठक

अर्बन डेवलपमेंट बैठक

हल्द्वानी के सर्किट हाउस में अर्बन डेवलपमेंट को लेकर कुमाऊं कमिश्नर ने नगर निगम तथा कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों की बैठक ली।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2000 करोड़ रुपए की घोषणाएं के क्रियान्वयन के संबंध में संबंधित कार्यदाई संस्थाओं ने वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से कमिश्नर और मेयर के सामने विकास योजनाओं का खाका रखा।

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि और वन सेक्टर के डेवलपमेंट के लिए सीवरेज और पेयजल की व्यवस्था सहित शहर के सौंदर्यीकरण और नए तरीके के विकास कार्यों को लेकर पूरा रोड मैप देखा गया।

और जल्द से जल्द शहर में होने वाले निर्माण कार्यों के टेंडर निकालने के भी निर्देश दिए।

कमिश्नर ने समय-समय पर कार्यो की गुणवत्ता की जांच और मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए ।

वहीं मेयर जोगेंद्र पाल रौतेला ने बताया कि हल्द्वानी शहर के नियोजित विकास के लिए सीवरेज पेयजल और तहसील में एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक सहित तमाम विकास कार्यों के लिए कंसलटेंसी एजेंसी ने खाका पेश किया और जल्द ही टेंडर निकाल कर निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे ताकि समय बद्ध तरीके से हल्द्वानी शहर का पूरा विकास हो सके।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *