सूदखोर से परेशान महिला ने पुलिस को दी तहरीर
सूदखोर से परेशान महिला ने पुलिस को दी तहरीर।
पन्तनगर थाना क्षेत्र में सूदखोर भाजपा महिला नेत्री कि दंबगई का मामला सामने आया है ताजा मामला पन्तनगर थाना क्षेत्र कि टा कालौनी का है जहां एक महिला ने सूदखोर भाजपा महिला नेत्री पर परेशान और धमकाने का आरोप लगाया है वही पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय कि गुहार लगाई है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताते चलें कि पन्तनगर थाना क्षेत्र में सूदखोरी का धंधा चरम पर है बिना लाईसेंस के लोग ब्याज पर रकम दे रहे हैं जिनसे अपनी मर्जी से चक्रवर्ती ब्याज बसुल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पन्तनगर थाना क्षेत्र कि टा कालोनी है जहां रहने वाली बर्षा रानी पत्नी संदीप कुमार ने पन्तनगर थाना पहुंचकर भाजपा महिला मोर्चा कि मंडल अध्यक्ष पिंकी डिमरी के खिलाफ सूदखोरी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर में कहा कि उसने भाजपा महिला नेत्री पिंकी डिमरी से 70 हजार और 50 हजार टोटल 120000 रूपये ब्याज पर लिए थे जिसके बदले में उसने पीएनबी बैंक के चैक और एक हस्ताक्षर किया हुआ स्टांप उन्हें दिया था जिसके बाद उसने दो बार में ब्याज समेत सभी पैसे पिंकी डिमरी लौटा दिये। इसके साथ ही उसने बताया कि कोरोना काल के दौरान उसने भाजपा नेत्री पिंकी डिमरी से दुबारा से 115000 रूपये 10 प्रतिशत कि ब्याज पर लिया था जिसके बदले में उसने अपने सोने के जेवर गिरवी के तौर पर पिंकी डिमरी को दे दिये वहीं उसने बताया कि थोड़े थोड़े कर ब्याज समेत पिंकी डिमरी को उसने 185000 रूपये उन्हें विभिन्न तिथियों पर लौटा दिये थे जिसका उसके पास प्रमाण भी है उसने कहा कि उधार लिए गए पैसे लौटाने के बाद भी भाजपा नेत्री पिंकी डिमरी द्वारा चेक व गहने तथा स्टांप उसे वापस नहीं किए उसने आरोप लगाया कि जब उसे द्वारा दिये गए स्टांप, जेवर,और चैक मांगें गए तो भाजपा नेत्री द्वारा उसे चेक बाउंस कराकर तेरे पिता के नाम झुठा मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजने की धमकी दी जाने लगी। वही पीड़िता का कहना है कि सूदखोर भाजपा महिला नेत्री पिंकी डिमरी कि धमकी से वो और उसका परिवार मानसिक रूप से काफी परेशान हो चुका है उसने पुलिस में तहरीर देकर न्याय कि गुहार लगाई है उसने कहा कि अगर मामले में पुलिस कुछ भी नहीं करती है तो वो न्यायलय का दरवाजा खटखटायेगी उसने पुलिस से भाजपा नेत्री के खिलाफ ठोस कार्रवाई कि मांग कि है इधर मिली तहरीर के बाद फिलहाल पुलिस मामले कि जांच कर रही है।
रिपोर्टर,मुकेश कुमार पन्तनगर/लालकुआं