Transfer News 2024: 12 SDM समेत राज्य प्रशासनिक सेवा के 29 अधिकारियों के ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

Transfer News 2024: हिमाचल प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. हिमाचल प्रशासनिक सेवा(Himachal Administrative Service) के कई अफसरों को इधर से उधर किया है. शुक्रवार देर रात राज्य सरकार ने 29 एचएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.
आदेश के अनुसार, 12 एसडीएम के भी तबादले हुए हैं. एचएएस अधिकारी जितेंद्र सांजटा को एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक सशक्तिकरण विभाग में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया है. ईशा को राज्य बिजली बोर्ड में कार्यकारी निदेशक के पद पर नियुक्ति दी गई है. सुषमा वत्स को निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग में सचिव बनाया गया है. राकेश कुमार शर्मा को एसी टू डीसी हमीरपुर की जिम्मेदारी मिली है.
स्मृतिका को एसडीएम बल्ह नियुक्त किया गया है. छवि नैंटा को राज्य लोक सेवा आयोग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. अमर नेगी को एसडीएम सुंदरनगर लगाया गया है. संजय कुमार को कौशल विकास निगम में महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है.
देखें पूरी लिस्ट



The post Transfer News 2024: 12 SDM समेत राज्य प्रशासनिक सेवा के 29 अधिकारियों के ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट appeared first on bhadas2media.