सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस ने स्कूली बच्चों को जागरूक करने की पहल की है। बुधवार को बहादराबाद स्थित बीएमएल मुंजाल ग्रीन मैडोज स्कूल में यातायात पुलिस ने बच्चों को रोड सेफ्टी की फिल्म दिखाई और उन्हें जागरूक किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने यातायात पुलिस से सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल किए। इस मौके पर टीएसआई प्रदीप कुमार सिंह, एसआई पवन नौटियाल, कांस्टेबल मुकेश कांबोज और मोहन देवरानी के अलावा स्कूल की प्राध्यापिका तपस्या मक्कड़ मौजूद रहीं।