शातिर सट्टे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त मुहीम
मुज़फ्फरनगर।शहर कोतवाल आनंद देव मिश्र के नेतृत्व में चौकी प्रभारी रामलीला टीला जोगेन्द्रपाल सिंह
सट्टे के खिलाफ मुहिम को लगातार चला रहे हैं और शातिर सट्टे के कारोबारियों की कमर तोड़ रहे हैं।
विदित हो कि चौकी प्रभारी रामलीला टिल्ला जोगिंदर पाल सिंह तेजतर्रार चौकी प्रभारियों में गिने जाते हैं वह अपराधियों पर अपनी पूरी नजर बनाए रहते हैं तथा क्षेत्र में सट्टे युवा व अन्य अपराध को लेकर बड़े गंभीर बने रहते हैं और यही कारण है कि वह लगातार अपराधियों की कमर तोड़ कर उन्हें जेल की हवा खिला रहे हैं।
आज भी रामलीला टिल्ला चौकी प्रभारी जोगिंदर पाल सिंह व उनकी टीम के द्वारा मिमलाना रोड पर मौ0 रामलीला टीला में अपने मकान में सट्टे की खाई बाडी कर रहे जब्बार पुत्र अब्दुल वहाब निवासी मिमलाना रोड रामलीला टीला थाना कोतवाली नगर मु0नगर को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से पुलिस ने सट्टा पर्चा,गत्ता पैन,व कुल 1950 रुपये भी बरामद किये हैं।
aastha news