Sarkari Naukri: कैबिनेट सचिवालय में 160 पदों पर निकली भर्ती, ऑफलाइन आवेदन शुरू, देखें डिटेल

Sarkari Naukri: कैबिनेट सचिवालय में 160 पदों पर निकली भर्ती, ऑफलाइन आवेदन शुरू, देखें डिटेल

Share

NPG News: कैबिनेट सचिवालय में 160 पदों पर भारती की जा रही है। डिप्टी फील्ड ऑफिसर टेक्निकल के पदों पर यह भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए ऑफलाइन आवेदन 21 सितंबर से शुरू हो चुके हैं 21 अक्टूबर तक इच्छुक अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं ।

जारी किए गए पदों में 80 पद कंप्यूटर साइंस और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के लिए है जबकि 80 पर इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन के लिए हैं।

जानें अंतिम तिथि और आवेदन करने की विधि

इसके लिए ऑफलाइन आवेदन 21 सितंबर से शुरू हो चुके हैं जो 21 अक्टूबर तक के लिए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थियों को 21 अक्टूबर तक ऑफलाइन माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म बाई पोस्ट पोस्ट बैग नंबर 00, लोधी रोड, हेड पोस्ट ऑफिस, नई दिल्ली 110003 में भेज सकते हैं।

उम्र सीमा

फॉर्म भरने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष रखी गई है। इसके अलावा ओबीसी,दिव्यांग,एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दिया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता और चयन प्रक्रिया

आवेदन करने वाले आवेदक को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स टेलीकम्युनिकेशन में बीई/बीटेक या एमई/ एमटेक प्रथम श्रेणी से पास होना चाहिए। इसके अलावा अनिवार्य तौर पर गेट भी क्वालीफाई होना चाहिए।

चयन गेट में मिले स्कोर के आधार पर किया जाएगा। उसके बाद फिर साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। साक्षात्कार के बाद दस्तावेजों का सत्यापन और मेडिकल टेस्ट होगा। चयनित अभ्यर्थियों को 95 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिए जाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी cabse.gov.in पर आवेदन जमा कर सकते हैं।

Share

The post Sarkari Naukri: कैबिनेट सचिवालय में 160 पदों पर निकली भर्ती, ऑफलाइन आवेदन शुरू, देखें डिटेल appeared first on bhadas2media.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *