रिद्वार पुलिस की नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी
ड्रग्स फ्री देवभूमि उत्तराखंड मिशन के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों पर खरा उतरते हुए पुलिस अधीक्षक देहात तथा क्षेत्राधिकारी रुड़की के कुशल पर्यवेक्षण पर थानाध्यक्ष कलियर के नेतृत्व में कलियर थाना पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए सघन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम में नियुक्त एसआई हेमदत्त भारद्वाज के द्वारा रहीश कॉलोनी के पास आम के बगीचे से एक युवक मोनू निवासी महमूदपुर थाना कलियर को घेरकर क्षेत्राधिकारी नरेंद्र पंत की मौजूदगी में तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 20 BUPRENORPHINE इंजेक्शन और 20 AVIL इंजेक्शन बरामद हुए,कड़ी पूछताछ में तस्कर ने नशे के अन्य कारोबारियों के संबंध में जानकारी भी दी गई।
जिस पर एसएसआई आमिर खान के द्वारा हज हाउस की ओर सड़क किनारे शौचालय के पास से इंजेक्शन सप्लाई करने आ रहे तस्कर फैजान निवासी मुकरबपुर थाना लक्सर को गिरफ्तार किया गया जिसकी तलाशी के दौरान उसके पास से 850 TRAMADOL HYDROCHLORIDE ORTHODOL इंजेक्शन बरामद हुए।
दोनों ही अभियुक्त बरामदा इंजेक्शन के संबंध में कोई बिल/लाइसेंस आदि नहीं दिखाने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए दोनों नशा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमें पंजीकृत किया गयाl