Raipur News: दो भाइयों की डूबने से मौत, नहाने गये थे तालाब, गहरे पानी में डूबे…
Raipur News: रायपुर। राजधानी के खमतराई इलाके में तालाब में डूबने से दो बालकों की मौत हो गई। दोनों मृतक आपस में सगे भाई थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना खमतराई थाना क्षेत्र के गोंदवारा के शीतला तालाब की है।
जानकारी के मुताबिक गोंदवारा निवासी रचित दुबे (13 वर्ष) और 11 वर्षीय हर्षित दुबे मोहल्ले के ही शीतला तालाब में नहाने के लिए पहुंचे थे। नहाने के दौरान दोनों भाई गहरे पानी में चले गये और डूब गये। इस घटना की सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को हुई तो उन्होंने खमतराई थाने को जानकारी दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तालाब में डूबे दोनों भाइयों को गहरे पानी से निकाला गया।
पुलिस ने दोनों बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, एक ही परिवार के दो भाईयों की मौत से इलाके में मातम पसरा हुआ है। दो बेटों को खोने के गम में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
The post Raipur News: दो भाइयों की डूबने से मौत, नहाने गये थे तालाब, गहरे पानी में डूबे… appeared first on bhadas2media.