Raigarh Accident: 2 बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, एक युवक की मौत, 2 लोग घायल

Raigarh Accident: 2 बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, एक युवक की मौत, 2 लोग घायल

Share

रायगढ़, एनपीजी न्यूज। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं 2 युवक घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि यहां घरघोड़ा थाना क्षेत्र में 2 बाइक की आमने-सामने सीधी टक्कर हो गई थी।

2 बाइक की आमने-सामने टक्कर

बताया जा रहा है कि पतरापाली का रहने वाला मनोज कुमार राठिया (24 साल) अपने दोस्त लक्ष्मी नारायण के साथ बाइक पर सवार होकर घर से निकला था। शुक्रवार शाम 7 बजे के करीब दोनों भालूमार नर्सरी के पास पहुंचे, इस दौरान सामने से आ रही बाइक पर सवार कोतबा निवासी नंद किशोर पैंकरा के साथ उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई।

एक युवक मनोज कुमार राठिया की मौत

हादसे में दोनों बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए घरघोड़ा अस्पताल ले गई। इनमें से मनोज कुमार राठिया को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

दो घायलों का इलाज अस्पताल में जारी

इस बारे में घरघोड़ा एसीडीओपी सिद्धांत तिवारी ने बताया कि दोनों बाइक की टक्कर में एक की मौत और 2 लोग घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। बताया जा रहा है कि दोनों घायल अभी बेहोश हैं। उनके होश में आने के बाद पुलिस उनका बयान लेगी, तब जाकर घटना के बारे में सही जानकारी मिलेगी। वहीं मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है।

लैलूंगा रोड पर भी सड़क हादसा, व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

इधर दूसरा हादसा रायगढ़ जिले के लैलूंगा रोड पर भी हो गया। डायल 112 के आरक्षक बीरबल ने बताया कि नर्सरी के पास दुर्घटना होने के बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया है। इसके बाद लैलूंगा रोड पर औंरामुड़ा के पास भी एक सड़क दुर्घटना हुई है।

होश में आने पर घायल की हो सकेगी पहचान

यहां करीब 40 साल का शख्स हादसे का शिकार हुआ है। वो अपनी बाइक से काफी तेज रफ्तार में लैलूंगा की ओर जा रहा था, तभी उसकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और वो सड़क पर गिर गया। इससे उसे गंभीर चोट लगी है। बेहोश होने के कारण अभी उसके नाम और पते की जानकारी नहीं मिल सकी है। उसका इलाज घरघोड़ा अस्पताल में जारी है।

Share

The post Raigarh Accident: 2 बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, एक युवक की मौत, 2 लोग घायल appeared first on bhadas2media.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *