Prashant Kishor Jan Suraaj Party: प्रशांत किशोर ने की नई पार्टी 'जन सुराज' की शुरुआत, मनोज भारती बने पहले अध्यक्ष

Prashant Kishor Jan Suraaj Party: प्रशांत किशोर ने की नई पार्टी 'जन सुराज' की शुरुआत, मनोज भारती बने पहले अध्यक्ष

Share

Prashant Kishor Jan Suraaj Party: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी ‘जन सुराज’ का गठन कर दिया है। इस ऐतिहासिक कदम की शुरुआत पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में हुई। मनोज भारती को पार्टी का पहला कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है, जो अगले साल मार्च तक इस पद पर रहेंगे।

मंच पर आते ही प्रशांत किशोर ने ‘जय बिहार’ का नारा लगवाया और जनता से अपील की, “आपकी आवाज इतनी बुलंद होनी चाहिए कि बिहार के बच्चों को कभी ‘बिहारी’ कहकर अपमानित न किया जाए। ये नारा दिल्ली से लेकर तमिलनाडु तक सुनाई देना चाहिए।”

प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो एक घंटे के अंदर शराबबंदी हटा दी जाएगी। उन्होंने कहा, “शराबबंदी से हर साल बिहार को 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। इस पैसे से बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुधारा जा सकता है।”

शिक्षा और रोजगार पर फोकस

प्रशांत किशोर ने कहा, “बिहार के लोगों ने अनाज और बिजली के लिए वोट दिया, लेकिन कभी अपने बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के लिए वोट नहीं दिया। अगर हम बच्चों के विकास के लिए वोट देंगे, तभी राज्य का भविष्य बेहतर होगा।”

मनोज भारती पहले अध्यक्ष

मनोज भारती, जो मधुबनी से ताल्लुक रखते हैं और दलित समुदाय से आते हैं, को पार्टी का पहला अध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने IIT दिल्ली और IIT कानपुर से पढ़ाई की है और भारतीय विदेश सेवा में रहते हुए यूक्रेन और बेलारूस सहित 4 देशों में भारत के राजदूत के रूप में कार्य किया है।

जन सुराज की शुरुआत और पदयात्रा

जन सुराज की औपचारिक शुरुआत 2 मई, 2022 को हुई थी। इसके बाद प्रशांत किशोर ने बिहार की जनता और उनके मुद्दों को समझने के लिए पदयात्रा की शुरुआत की, जो अब तक 17 जिलों से होकर 5,500 से अधिक गांवों तक पहुंच चुकी है। प्रशांत अब तक करीब 5,000 किलोमीटर की पदयात्रा कर चुके हैं।

Share

The post Prashant Kishor Jan Suraaj Party: प्रशांत किशोर ने की नई पार्टी 'जन सुराज' की शुरुआत, मनोज भारती बने पहले अध्यक्ष appeared first on bhadas2media.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *