दुग्ध संघ पहुंचा दल
नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं पहुंचा एक हिमालयन ट्रस्ट गरूंण बागेश्वर दल
हिमालयन ट्रस्ट गरूंण बागेश्वर दल ने नैनीताल दुग्ध उत्पादक संघ मे ली महत्वपूर्ण जानकारी
ट्रस्ट दल ने मुख्य दुग्ध शाला का भ्रमण किया और कैसे दूध का प्रयोग किया जाता है और उससे क्या-क्या बनता है इसके बारे में भी जानकारी ली
हिमालयन ट्रस्ट गरुड़ बागेश्वर दल ने दुग्ध शाला में बन रहे पनीर घी मट्ठा योगर्ट मक्खन दही घी के बारे में बारीकी से जानकारी हासिल की
इसके अलावा दुग्ध शाला में लगी हाईटेक मशीनों को भी देख कर ट्रस्ट दल खुश हुआ और यह हाईटेक मशीनें कैसे चलती हैं इसके बारे में भी जानकारी ली ।
हिमालयन ट्रस्ट गरुण बागेश्वर दल में 12 से ज्यादा महिला पुरुष शामिल थे साथ ही ट्रस्ट दल के सभी लोग प्रशासनिक भवन पहुंचे और वहां अधिकारियों से रूबरू हुए । इस दौरान नैनीताल दुग्ध संध के अध्यक्ष मुकेश बोरा सामान्य प्रबंधक राजेंद्र सिंह चौहान प्रभारी विपणश संजय सिंह भाकुनी विक्रय पर्यवेक्षक विजय सिंह चौहान मौजूद थे ।
aastha news