Jhanak Today Episode: बच्चों की तरह अनिरुद्ध का ख्याल रखेगी झनक, बोस हाउस में फिर होगी वापसी…

Jhanak Today Episode: बच्चों की तरह अनिरुद्ध का ख्याल रखेगी झनक, बोस हाउस में फिर होगी वापसी…

Share

Jhanak 14 October 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल झनक में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अनिरुद्ध की बात सुनकर पूरा परिवार उसपर टूट पड़ेगा। एक के बाद एक सभी लोग उसपर सवाल दागने लगेंगे। तो आइए जानते है कि एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…

सीरियल में, झनक की बोस हाउस में वापसी होगी। झनक को देखते ही दादी पूछेंगी कि वो यहां कर रही है। वो सबके सामने कहेगी कि जबतक अनिरुद्ध ठीक नहीं हो जाता है। वो अनिरुद्ध के साथ ही रहेगी। अनिरुद्ध के पिता झनक को बेइज्जत करेंगे। इसपर झनक उन्हें जवाब देगी। जवाब सुनते ही हर कोई हैरान रह जाएगा। वो अनिरुद्ध के पिता से कहेगी कि उनकी सारी धन-दौलत उन्होंने कमाई है या किसी और की धन-दौलत पर कब्जा किया है। झनक अपने शूट के लिए लोकेशन पर होगी। तभी आदित्य के पास कोई आएगा और कहेगा कि अनिरुद्ध का एक्सिडेंट हो गया है। आदित्य सुनते ही हैरान हो जाएगा। वो फिर झनक के पास जाकर उसे ये बताएगा। वो झनक से कहेगा कि वो अनिरुद्ध के पास जाए, यहां का काम वो संभाल लेगा।

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, झनक जैसे ही गाड़ी में बैठेगी, ड्राइवर सीट से तेजस मुड़ेगा। तेजस को देख झनक हैरान हो जाएगी। वो जैसे ही गाड़ी से बाहर निकलने की कोशिश करेगी, तेजस उसे बेहोश कर देगा। इसके बाद, झनक को गाड़ी में बिठाकर तेजस किसी पहाड़ पर ले जाएगा। झनक गाड़ी में ही होगी और तेजस गाड़ी को धक्का दे देगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कैसे झनक को बचा पाएगा अनिरुद्ध?

Share

The post Jhanak Today Episode: बच्चों की तरह अनिरुद्ध का ख्याल रखेगी झनक, बोस हाउस में फिर होगी वापसी… appeared first on bhadas2media.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *