Jhanak Today Episode: अनिरुद्ध ने अस्पताल में किया धर्म पत्नी का ऐलान, शो में शुरू हुआ नया ड्रामा…

Jhanak Today Episode: अनिरुद्ध ने अस्पताल में किया धर्म पत्नी का ऐलान, शो में शुरू हुआ नया ड्रामा…

Share

Jhanak 9 October 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल झनक में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अभी अनिरुद्ध अस्पताल में भर्ती है। हालांकि, उसकी तबीयत में सुधार हुआ है। वहीं, अर्शी और बोस परिवार के कुछ लोग लगातार झनक को बेइज्जत कर रहे हैं। झनक किसी की भी बातें बिना सुने अपने सर जी के लिए चिंतित है। तो आइए जानते है कि एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…

सीरियल में, डॉक्टर्स आकर बताएंगे कि अनिरुद्ध का ऑपरेशन सफल रहा है। वहीं, जब अर्शी अनिरुद्ध से मिलने के लिए कहेगी तो अस्पताल की नर्स उससे कहेंगी कि अनिरुद्ध से सबसे पहले झनक ही मिलेगी। अनिरुद्ध की ठीक होने की खबर जैसे ही झनक को मिलेगी वो अनिरुद्ध से मिलने की बात कहेगी। तभी अर्शी कहेगी कि वो अनिरुद्ध की पत्नी है और सबसे पहले वही अनिरुद्ध से मिलेगी। हालांकि, इसपर अस्पताल की नर्स कहेंगी कि सबसे पहले झनक अनिरुद्ध से मिलेगी। ये सुनते ही अर्शी की मां भड़क जाएंगी। वो कहेंगी कि इस बात पर तुम्हारी नौकरी भी जा सकती है। नर्स उन्हें वापस जवाब देगी, कहेगी कि जो डॉक्टर्स ने बोला है वो वही कर रही है।

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, इसके बाद, अस्पताल में ऐलान होगा कि अनिरुद्ध की पत्नी झनक रैना जहां भी हैं तुरंत अनिरुद्ध के पास आएं, डॉक्टर्स को उनसे बात करनी है। झनक सबसे पहले जाकर अनिरुद्ध से मिलेगी। इसके बाद, जब अनिरुद्ध के माता-पिता अर्शी से कहेंगे कि वो जाकर अनिरुद्ध से मिले। तब अर्शी कहेगी कि अब उसे अनिरुद्ध से मिलने का मन नहीं है। इसपर अर्शी के पिता उसे समझाएंगे। अनिरुद्ध को ठीक हो चुका है। बोस परिवार ने झनक को वहां से भगा दिया है। हालांकि, झनक नर्स बनकर अनिरुद्ध का ख्याल रखने पहुंच जाती है। अचानक अर्शी को झनक दिखाई देती है। इसपर अर्शी पूछती है कि उसे हम लोगों ने तो बुलाया नहीं है तो वो यहां क्या करने आई है। इसपर अनिरुद्ध अंदर से निकल कर आएगा। वो अर्शी से कहेगा कि अगर उसे अभी तक समझ नहीं आया है तो कुछ कर नहीं सकता है। फिर वो अर्शी से कहेगा कि वो उससे पहले भी कह चुका है अगर वो ये सब छोड़कर जाना चाहती है तो जा सकती है। अनिरुद्ध कहेगा उसे झनक का साथ चाहिए। अनिरुद्ध का ये रूप देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा।

Share

The post Jhanak Today Episode: अनिरुद्ध ने अस्पताल में किया धर्म पत्नी का ऐलान, शो में शुरू हुआ नया ड्रामा… appeared first on bhadas2media.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *