IPS Yogesh Deshmukh News: आईपीएस योगेश देशमुख को मिली नई जिम्मेदारी, बने एडीजी इंटेलीजेंस, देर रात आदेश जारी
IPS Yogesh Deshmukh News: मध्यप्रदेश सरकार ने आईपीएस अधिकारी योगेश देशमुख(IPS Yogesh Deshmukh) को बड़ी जिम्मेदारी दी है. सरकार ने आईपीएस योगेश देशमुख को एडीजी इंटेलीजेंस बनाया है.
देखें आदेश
मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने शुक्रवार की देर रात दशहरा की छुट्टी के दिन आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी योगेश देशमुख को एडीजी इंटेलीजेंस बनाया है. योगेश देशमुख इससे पहले भोपाल में पुलिस मुख्यालय के सायबर सेल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद तैनात थे. अब एडीजी इंटेलीजेंस की जिम्मेदारी भी संभालेंगे.
बता दें, एडीजी इंटेलिजेंस का पद करीब 18 दिन से खाली था. आईपीएस जयदीप प्रसाद एडीजी इंटेलीजेंस का पद संभाल रहे थे. उनका ट्रांसफर कर उन्हें लोकायुक्त का प्रभारी डीजी बनाया गया था. जिसके बाद से यह पद खाली चल था. जिसकी जिम्मेदारी अब योगेश देशमुख को दी गयी है.
The post IPS Yogesh Deshmukh News: आईपीएस योगेश देशमुख को मिली नई जिम्मेदारी, बने एडीजी इंटेलीजेंस, देर रात आदेश जारी appeared first on bhadas2media.