लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत हरिद्वार एवं बिजनौर पुलिस- प्रशासन द्वारा चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान
आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराधिकृतियों पर रोक लगाए जाने को लेकर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के बॉर्डर चिड़ियापुर थाना श्यामपुर में बिजनौर एवं हरिद्वार पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया। वहीं बॉर्डर से आ रही गाड़ियों की चेकिंग कर तलाशी अभियान भी चलाया गया पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे से भी आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है।इस मौके पर संयुक्त चेकिंग अभियान में एसडीएम नजीबाबाद , CO नजीबाबाद, SDM हरिद्वार , CO सिटी हरिद्वार , SO मंडावली, SO श्यामपुर एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। आपको बता दें यह चेकिंग अभियान पुलिस और प्रशासन द्वारा समय-समय पर चलाया जाता रहेगा।