पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संतो का लिया आशीर्वाद, संतों ने कहा संतों का आशीर्वाद सनातनियों के साथ

पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संतो का लिया आशीर्वाद, संतों ने कहा संतों का आशीर्वाद सनातनियों के साथ

हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार दौरे पर रहे जहाँ उन्होंने सबसे पहले गंगा आरती की ओर उनके बाद संतो से मुलाकात की। जहाँ संतो ने खुल कर भाजपा प्रत्याशी का समर्थन किया। इस विषय मे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे हैं कुंभ के दौरान उन्होंने संतो के लिए बहुत काम किया है साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से कार्य कर रहे हैं खास तौर पर सनातन के लिए जो कार्य भाजपा सरकार में हुए हैं उसके बाद संतों का पूरा आशीर्वाद भाजपा प्रत्याशियों के साथ है साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हमें भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री चुनना होगा। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वह हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बद्रीनाथ से कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस विधायक पर बोलते हुए कहा आप समझ सकते हैं कांग्रेस की क्या स्थिति हो गई है आज तमाम लोग पूर्व विधायक वर्तमान विधायक जो चुनाव लड़े वो जो जिला पंचायतो मैं रहे वह तमाम लोगों ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है और आगे भी यह कर्म जारी रहेगा कांग्रेस विश्वनीयता खो चुकी है पूरी कांग्रेस पर अब किसी का भरोसा नहीं रहा है और संतों ने मुझे आशीर्वाद दिया है इसलिए हम हरिद्वार सीट 200 परसेंट जीतेंगे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *