हनी ट्रैप मामले में महान अधिवक्ता आया पुलिस गिरफ्त में
![हनी ट्रैप मामले में महान अधिवक्ता आया पुलिस गिरफ्त में](https://newsastha.com/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-02-at-6.58.00-PM.jpeg)
आज ग्राम माजरी निवासी अनंगपाल द्वारा उसके भतीजे की इंस्टाग्राम आईडी पर महक शर्मा अलवी नाम की आईडी से फ्रेन्ड रिक्वेस्ट भेजकर अभियुक्ता द्वारा अपने को लाचार व मजबूर बताकर बातचीत शुरू करने व युवती द्वारा अपने अन्य साथियों द्वारा फोन कराकर वादी के भतीजे पर दुष्कर्म समेत अन्य आरोप लगाकर अपने अन्य साथियों के साथ षडयन्त्र रचकर वादी के भतीजे को ब्लैकमैल कर 20 लाख रुपये मांगने के संबंध में थाना खानपुर मु0अ0सं0 168/23 धारा 120बी, 388, 420 भादवि बनाम इलमा आदि 4 के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
जिसमे कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा महिला अभियुक्ता को उसके एक साथ के साथ गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है।
घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे प्रयासों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा पुलिस टीम को अभियुक्त एडवोकेट वीरेंद्र धीमान को थाना क्षेत्र से दबोचने में सफलता हाथ लगी। अभियुक्त पूर्व में भी जेल जा चुका है।