अवैध संबंध और संपत्ति के लालच में चचेरे भाई ने करदी भाई की हत्या,

हरिद्वार कनखल थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है 1 जनवरी को 17 वर्षीय यश उर्फ कृष का बैरागी कैंप स्थित शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था मृतक के परिजन द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस द्वारा तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई और आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल गया। वहीं पुलिस ने आज इस मामले में खुलासा किया है आरोपी और कोई नहीं बल्कि मृतक का चचेरा भाई ही निकाला जिसने अवैध संबंध और संपत्ति के लालच में अपने ही भाई की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया हैं।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि 1 जनवरी को कनखल थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप में 17 वर्षीय यश उर्फ कृष की हत्या का मामला सामने आया था पुलिस द्वारा इस मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच की गई तो इस हत्या का आरोपी मृतक का चचेरा भाई ही निकला। पुलिस ने हत्या की वजह अवैध संबंध और संपत्ति बताया है और अभी इस मामले में जांच की जा रही है। एसएसपी का कहना है की आरोपी द्वारा ही सबसे पहले शव को देखा गया था पुलिस द्वारा जब आरोपी से शक्ति से पूछताछ की गई तो आरोपी के पास से मृतक का आईफोन और खून से सनी टीशर्ट बरामद की गई आरोपी चचेरा भाई यश को शॉपिंग के बहाने लेकर गया था और बैरागी कैंप में मौका पाकर गला घोटकर यश की हत्या कर दी।
बाइट — प्रमेंद्र डोबाल–एसएसपी हरिद्वार