Fortified Rice: गरीबों को 2028 तक मुफ्त में मिलता रहेगा पौष्टिक तत्वों से भरपूर चावल, मोदी कैबिनेट ने लिया फैसला

Fortified Rice: गरीबों को 2028 तक मुफ्त में मिलता रहेगा पौष्टिक तत्वों से भरपूर चावल, मोदी कैबिनेट ने लिया फैसला

Share

Free Rice: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज 10 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल की नई दिल्ली में अहम बैठक हुई। इस बैठक में मोदी कैबिनेट ने कई बड़े फैसलों को मंजूरी दी। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन फैसलों पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) को 5 साल के लिए और आगे बढ़ा दिया है। इसका मतलब 2028 तक लोग इस योजना के तहत गरीबों को मुफ्त राशन का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही कैबिनेट ने न्यूट्रीशन सिक्योरिटी के फैसले को मंजूरी दी जिसके तहत देश के सबसे निचले स्तर पर रहने वाले लोगों पौष्टिक तत्वों से भरपूर चावल की मुफ्त सप्लाई की जाएगी। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस पर करीब 17,082 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

कैबिनेट ने पाकिस्‍तान की सीमा से लगते क्षेत्रों में सड़क व्‍यवस्‍था को दुरुस्‍त करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में 2,280 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी है। सामरिक और रणनीतिक रूप से महत्‍वपूर्ण इस परियोजना के लिए सरकार ने 4,400 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की राशि को मंजूरी भी दे दी है। इससे ग्रामीण आजीविका में वृद्धि होगी, कनेक्टिविटी बढ़ेगी और सीमा सुरक्षा भी मजबूत होगी।

सरकार ने गुजरात के लोथल में नेशनल मेरिटाइम हेरिटेज कॉम्‍प्‍लेक्‍स (NMHC) के विकास को मंजूरी दे दी है। ये देश की नौवहन विरासत को सामने लाने की महत्वपूर्ण योजना है, जिसे 2 चरण में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में 1,238.05 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें प्रमुख बंदरगाह, रक्षा मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय का योगदान होगा। दूसरे चरण में 266.11 करोड़ रुपये की लागत से लाइट हाउस संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा।

इस परियोजना से 15,000 प्रत्यक्ष और 7,000 अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की उम्मीद है। इससे स्थानीय समुदायों, पर्यटकों, शोधकर्ताओं, सरकारी निकायों, शिक्षण संस्थानों, सांस्कृतिक संगठनों, पर्यावरण समूहों और व्यवसायों को लाभ होगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इसका मकसद समृद्ध और विविध समुद्री विरासत को प्रदर्शित करना है और दुनिया का सबसे बड़ा समुद्री विरासत परिसर बनाना है। बता दें कि पूरी तरह बनने के बाद ये अपनी तरह का दुनिया का सबसे बड़ा कॉम्प्लैक्स होगा।

बैठक में एनीमिया मुक्त भारत मुहिम को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है। एनीमिया (खून की कमी) को दूर करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए 17,082 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। एनीमिया को दूर करने के लिए सप्‍लाई चेन नेटवर्क को मजबूत करने का भी निर्णय लिया गया है। एनीमिया से निपटने के लिए ही फोर्टिफाइड चावल के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा, जो आयरन की कमी से लड़ने में मददगार होगा।

Share

The post Fortified Rice: गरीबों को 2028 तक मुफ्त में मिलता रहेगा पौष्टिक तत्वों से भरपूर चावल, मोदी कैबिनेट ने लिया फैसला appeared first on bhadas2media.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *