विकास के नाम पर स्थानीय व्यापारियों का विनाश बर्दाश्त नहीं

विकास के नाम पर स्थानीय व्यापारियों का विनाश बर्दाश्त नहीं

खानपुर विधायक उमेश कुमार ने हरकी पौड़ी और आसपास के इलाकों में बनने वाले कॉरिडोर और पॉड टैक्सी पर विधानसभा में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मां मनसा देवी मंदिर की पहाड़ी कमजोर है। ऐसे में बिना किसी ठोस रणनीति और स्थानीय लोगों को विश्वास में लिए यह योजनाएं आती हैं तो यहां का हाल भी जोशीमठ जैसा होगा। सदन में उन्होंने स्थानीय व्यापारियों और जनता की आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि इस मामले में आईआईटी रुड़की से सर्वे कराने के बाद ही यह योजना धरातल पर उतरनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सैकड़ों सालों से यहां बसे लोग और स्थानीय व्यापारियों को कॉरिडोर और पॉड टैक्सी के नाम पर किसी भी कीमत पर उजड़ने नहीं दिया जाएगा और इसके लिए वे सड़क से लेकर सदन और सदन से लेकर कोर्ट तक लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर विनाश वे किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा की हरिद्वार को किसी भी कॉरिडोर और पॉड टैक्सी की जरूरत नहीं है और स्थानीय व्यापारियों में भी इसे लेकर नाराजगी है ऐसे में सरकार को स्थानीय व्यापारियों, तीर्थपुरोहितों और जनता से सलाह लेकर ही आगे बढ़ना चाहिए। आपको बता दे खानपुर विधायक उमेश कुमार ने हर की पौड़ी तक रोड शो किया था जिस दौरान व्यापारियों तीर्थ पुरोहितों वह स्थानीय निवासियों ने उनको इन मुद्दों से अवगत कराया था

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *