कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत जोड़़ो यात्रा निकाली

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत जोड़़ो यात्रा निकाली

नैनीताल जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आज ‘भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा’ लालकुआ के हल्दूचौड़ से निकाली गई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत छोड़ो आंदोलन के क्रांतिकारियों को याद कर देश हित में उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
यहां काग्रेस नैनीताल काग्रेस जिलाअध्यक्ष सतीश नैनवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता हल्दूचौड़ स्थित चौराहे पर एकत्र हुए

यहां पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एंव पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया इसके बाद कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के उद्घोष के साथ हल्दूचौड़ स्थित चौराहे से निकले।

तिरंगा यात्रा बच्चीधर्मा, बिन्दूखत्ता विकासपुरी,बिन्दूखत्ता कार रोड़ शहीद स्मारक से होते हुए लालकुआ नगर के काग्रेस कार्यालय में पहुंची

इस पूर्व काग्रेस कार्यकर्ताओं ने हल्दूचौड़ पंचायत घर स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए कार्यकर्ताओं ने भारत छोड़ो आंदोलन के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद किया।
इस मौके पर काग्रेस वाक्ताओ ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी तथा पार्टी के नेताओं की कुर्बानियों का व्याख्यान करना वह आजादी पाने के लिए उनके संघर्ष की सच्चाई को लोगों तक पहुंचाना है

जिसका की वर्तमान भाजपा सरकार गलत प्रचार करके आमजन को भ्रमित कर रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश कि धामी सरकार द्वारा जनता को बड़ी संख्या में परोसे जाने वाली जन विरोधी नीतियों के चलते महंगाई, बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार, किसान, मजदूरों का शोषण, अग्निपथ योजना ,खाद्य पदार्थों पर जीएसटी की मार लोगों पर पढ़ रही हैं

उन्होंने मोदी सरकार को घेरते हुऐ कहा कि ईडी , सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के विरुद्ध राजनीतिक आतंक फैलाना हैं उन्होंने कहा कि ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को घेरना व आम जनता को जागृत करना इस यात्रा का उद्देश्य है तथा इस यात्रा से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा करना भी है ताकि वह चुनावों के लिए मजबूत जमीन तैयार कर सकें ।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *