Chhattisgarh News: विश्व विजय सिंह तोमर ने संभाली छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग की कमान
Chhattisgarh News: रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के नए अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने आज युवा आयोग कार्यालय में युवा आयोग अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। युवा आयोग अध्यक्ष पदभार ग्रहण कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, युवा एवं खेल मंत्री टंकराम वर्मा, पूर्व संगठन महामंत्री राम प्रताप सिंह जी,अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष एवं विधायक गुरू खुशवंत साहेब, विधायक शुशांत, शुक्ला शामिल हुए।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि विश्व विजय सिंह तोमर प्रदेश के प्रत्येक शैक्षणिक संस्था व अन्य स्थानों पर युवाओं से मिलकर उन्हें एक धागा में पिरोकर छत्तीसगढ़ के उन्नति के लिए कार्य करवाएंगे। उन्होंने कहा कि संगठन के प्रति समर्पित विश्वविजय सिंह तोमर ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर सबसे पहले कार्य करना शुरू किया था। उसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कुशलतापूर्वक करते हुए नगर निगम अंबिकापुर में पार्षद का चुनाव भी जीता। विश्व विजय सिंह तोमर के निश्चित ही राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष का कार्य पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से निर्वहन करेंगे। उन्होंने विजय विजय सिंह तोमर को राज्य युवा आयोग अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।
राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने कहा कि पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई उसे मैंने पूरी निष्ठा से पूरा किया। लगातार संगठन द्वारा दिए गए कार्यों को पूरा करने के लिए अपने से बड़ों का मार्गदर्शन लिया। उन्होंने कहा कि राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी पूरी लगन और मेहनत से निर्वहन करूंगा। छत्तीसगढ़ राज्य को विकसित बनाने के लिए युवाओं की पूर्ण सहभागिता हो इसके लिए युवाओं को साथ में लेकर कार्य करना है। छत्तीसगढ़ युवाओं से सम्पन्न राज्य है और यहां के युवा बहुत ही परिश्रमी एवं मेहनती है। उन्होंने राज्य युवा आयोग अध्यक्ष बनाने जाने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित सभी पदाधिकारियों का आभार माना
इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता अमरजीत छाबड़ा, उमेश घोरमोड़े, युवा मोर्चा के प्रदेश सह प्रभारी वैभव बैस, जिला मंत्री अमित मेशरी शाह, चिंटू राजपाल, कपिल चौहान, संग्राम सिंह राणा, गप्पी सुराना, सुमित प्रताप सिंह, मयूर कुंदनानी, अमन प्रताप सिंह, सत्यम चंद्राकर, राजा पांडे एवं सैकड़ो युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
The post Chhattisgarh News: विश्व विजय सिंह तोमर ने संभाली छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग की कमान appeared first on bhadas2media.