Chhattisgarh News: पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण में 34 विधानसभा क्षेत्र: सरकार ने जारी की संशोधित अधिसूचना

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण में अब 34 विधानसभा क्षेत्रों को शामिल किया गया है। पहले इसमें 35 विधानसभा क्षेत्रों को शामिल किया गया था। राज्य सरकार की तरफ से आज संशोधित अधिसूचना जारी कर दी गई है।
प्राधिकरण में 34 विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों के साथ ही सभी जिला पंचायत के अध्यक्ष भी सदस्य के रुप में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव या सचिव इस प्राधिकरण के सदस्य सचिव रहेंगे। बता दें कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में प्राधिकरणो के नियमों में संशोधन का मुख्यमंत्री के स्थान पर क्षेत्रीय विधायक को प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाने का फैसला किया था।
विष्णुदेव साय सरकार ने फिर नियमों में बदलाव किया है। फिर एक बार सभी प्राधिकरणों में मुख्यमंत्री ही अध्यक्ष रहेंगे। क्षेत्रीय विधायक उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। प्राधिकरण क्षेत्र के सासंद और राज्यसभा सदस्य भी प्राधिकरण में सदस्य के रुप में शामिल होंगे।
The post Chhattisgarh News: पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण में 34 विधानसभा क्षेत्र: सरकार ने जारी की संशोधित अधिसूचना appeared first on bhadas2media.