CG Police Promotion-Posting: 18 डीएसपी को ASP के पद पर मिला प्रमोशन, पोस्टिंग आदेश भी जारी…

CG Police Promotion-Posting: रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में पदस्थ 18 डीएसपी व सहायक सेनानियों को एडिशनल एसपी के पद पर पदोन्नति दी गई है। पदोन्नत पुलिस अफसरों को नई पदस्थापना भी दी गई हैं। लिस्ट में महासमुंद में पदस्थ डीएसपी कृष्णा कुमार पटेल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज्य इन्वेस्टीगेशन एजेंसी पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है।
विश्व दीपक त्रिपाठी को अनु, अधिकारी केशलूर जिला बस्तर से बलरामपुर रामानुजगंज का एएसपी बनाया गया है।
उदयन बेहार को उप पुलिस अधीक्षक बिलासपुर से एएसपी आसूचना शाखा, कांकेर कैम्प पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर।
कु. नवनीत कौर एसडीओपी बालोद से मुंगेली का एएसपी बनाया गया है।
अमित पटेल सरगुजा डीएसपी को आसूचना शाखा कैम्प बस्तर का एएसपी बनाया गया है। नीचे देखें पूरी लिस्ट…
The post CG Police Promotion-Posting: 18 डीएसपी को ASP के पद पर मिला प्रमोशन, पोस्टिंग आदेश भी जारी… appeared first on bhadas2media.