CG News: रायपुर में होगा नो योर आर्मी मेले का आयोजन, स्कूल और कॉलेज के छात्र देख सकेंगे सेना के हथियारों व उपकरण

CG News: रायपुर में होगा नो योर आर्मी मेले का आयोजन, स्कूल और कॉलेज के छात्र देख सकेंगे सेना के हथियारों व उपकरण

Share

रायपुर। राजधानी में भारतीय सेना द्वारा 5 और 6 अक्टूबर को नो योर आर्मी मेला का आयोजना किया जाएगा। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह और सेना के अधिकारियों ने इस परिपेक्ष्य में साइंस कॉलेज मैदान का मुआयना किया और चर्चा की। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कहा कि लोक निर्माण विभाग सभी तैयारियां समय सीमा में पूर्ण करें और नगर निगम साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

यह प्रदेश में होने वाला अनोखा आयोजन है जिससे आम जनता को करीब से सेना के बारे में जानने का मौका मिलेगा। स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को इसे दिखाने की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनााश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, कर्नल सुमित शर्मा, कर्नल मुत्तालिक, कर्नल राजेंद्र सिंह तथा कर्नल अनुपम श्रीमाली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  

इस मेले में भारतीय सेना के हथियारों एवं उपकरणों का प्रदर्शन होगा जिसमे की टैंक्स, इन्फेंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स, आर्टिलरी गन्स एवं एयर डिफेन्स गन्स शामिल होंगी। साथ ही कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना के कमांडोज अपने अद्भुत रणकौशल का प्रदर्शन भी करेंगे जिसमे कमांडोज द्वारा हवाई जहाज से पैरा जम्प एवं स्लिदरिंग का भी रोमांचक प्रदर्शन किया जायेगा।

5 अक्टूबर की संध्या को सेना के बैंड्स द्वारा दीनदयाल उपाध्याय सभागार में एक भव्य म्यूजिकल शो का भी आयोजन किया जायेगा जिसमे जबलपुर एवम वाराणसी से आये मिलिट्री बैंड्स की प्रतिभागिता होगी।

Share

The post CG News: रायपुर में होगा नो योर आर्मी मेले का आयोजन, स्कूल और कॉलेज के छात्र देख सकेंगे सेना के हथियारों व उपकरण appeared first on bhadas2media.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *