CG News: एक्शन मोड़ में सरकार, भ्रष्टाचार पर चोंट,घोटाले के मामले में कमिश्नर ने दिया जांच का आदेश

CG News: एक्शन मोड़ में सरकार, भ्रष्टाचार पर चोंट,घोटाले के मामले में कमिश्नर ने दिया जांच का आदेश

Share

सरगुजा। मामला 4 करोड़ 20 लाख रुपए का भुगतान का है ! गड़बड़ी की जांच के लिए सरगुजा संभाग के कमिश्नर ने जांच का निर्दश दिया है! जांच के साथ ही 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने की हिदायत भी दी है। 

मामला आरईएस के तत्कालीन कार्यपालन अभियंता जितेंद्र कुमार देवांगन. से जुड़ा हुआ है! तत्कालीन कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग रामानुजगंज के द्वारा शासकीय राशि का गबन करने के संबंध में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने डॉक्टर डी. के. सोनी अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता ने 2/9/2024 को आयुक्त सरगुजा संभाग अंबिकापुर के समक्ष. आवेदन पेश किया था।

जितेंद्र कुमार देवांगन वर्ष 2019 से 20221 तक कार्यपालन अभियंता के पद पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग रामानुजगंज में पदस्थ थे! पदस्थापना के दौरान जितेंद्र कुमार देवांगन के द्वारा करोड़ों रुपए का फर्जी बिल वाउचर लगाकर शासकीय राशि का गबन किया गया जिसके संबंध में सूचना के अधिकार के तहत ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग रामानुजगंज के कार्यालय से दस्तावेज प्राप्त किया गया! इसी दस्तावेज के आधार पर दिनांक 3/9/2019 से लेकर दिनांक 4/9/2021 तक तक़रीब 4 करोड़ 20 लाख रुपए का भुगतान जितेंद्र कुमार देवांगन के द्वारा अपने हस्ताक्षर से किया गया है।

0 ऐसे किया गफलत

जितेंद्र कुमार देवांगन के द्वारा दिनांक 18/9/2019 को संतोष कुमार केसरी को लगभग 1431971/- रुपए का भुगतान फर्जी बिल वाउचर लगाकर किया गया है उक्त राशि में जो मेजरमेंट बुक का उल्लेख किया गया है! इसके लिए फर्जी मेजरमेंट बुक बनाया गया है! इसी तिथि में संतोष केसरी को बिना काम का जितेंद्र कुमार देवांगन के द्वारा राशि का भुगतान किया गया है।

0 23/10/2019 को मां अंबे को भी फर्जी एमबी के मध्यम से राशि 15,31,555/- का भुगतान किया गया है इसी प्रकार अन्य छोटे-छोटे राशि का भी भुगतान फर्जी बिल एमबी लगाकर तत्कालीन कार्यपालन अभियंता जितेंद्र कुमार देवांगन के द्वारा विनोद जायसवाल को दिनांक 25/10/2019 को किया गया है।

0 29/11/2019 को बिना किसी आधार के जितेंद्र कुमार देवांगन के द्वारा 82705/- रुपए कैश निकल गया है उक्त राशि का भी कोई बिल वाउचर नहीं लगाया गया है तथा उक्त राशि किस मद से एवं किस कार्य के लिए लिया गया है का भी उल्लेख नहीं किया गया है दिनांक 28/2/2020 को मां अंबे कंस्ट्रक्शन को फर्जी एमबी बुक का उल्लेख करते हुए 564255/- रुपए का भुगतान किया गया है।

0 21/5/2020 को मे.दुबे कंस्ट्रक्शन को राशि 210401/- रुपए का भुगतान भी किया बिना काम का किया गया है ना तो उसमें एमबी नंबर का उल्लेख है और ना ही किस काम का भुगतान किया गया का भी उल्लेख कैशबुक में नहीं किया गया है साथ ही साथ 21/5/2020 को ही 52000/- सिर्फ निकल गया है लेकिन उक्त राशि का भी कोई बिल वाउचर नहीं किया गया है इसके अलावा 0 दिनांक 22/5/2020 को मे. ब्रिज कंस्ट्रक्शन को 97591/- रुपए का भुगतान बिना बिल वाउचर के बिना एमबी के किया गया है उपरोक्त सभी राशि में मोटी कमीशन लिया गया है क्योंकि जितेंद्र कुमार देवांगन के द्वारा उपरोक्त ठेकेदारों से मिली भगत कर छोटी-छोटी राशियों के माध्यम से फर्जी एमबी एवं फर्जी बिल लगाकर राशि का भुगतान किया गया है।

0 कमिश्नर सरगुजा संभाग ने दिया जांच के आदेश

शिकायतकर्ता डॉक्टर डी.के सोनी के आवेदन एवं पेश दस्तावेजों के आधार पर आयुक्त सरगुजा संभाग अंबिकापुर द्वारा  9/9/2024 को कलेक्टर बलरामपुर- रामानुजगंज को शिकायत आवेदन पत्र में उल्लेखित तिथियां की जांच कराकर 15 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।

Share

The post CG News: एक्शन मोड़ में सरकार, भ्रष्टाचार पर चोंट,घोटाले के मामले में कमिश्नर ने दिया जांच का आदेश appeared first on bhadas2media.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *