Baba Siddique Murder: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, हमलावरों ने मारीं गोलियां
Baba Siddique Murder: महाराष्ट्र के मुंबई में शनिवार रात को अजीत पवार गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना सामने आई है। वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के बांद्रा पूर्व स्थित कार्यालय पर जा रहे थे। उसी दौरान खेरवाड़ी सिग्नल के पास हमलावरों ने गोलियां चला दी। इस दौरान 2 गोली उनके पेट में लग गई। पुलिस ने उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कौन हैं NCP नेता सिद्दीकी?
सिद्दीकी मुंबई में अल्पसंख्यक वर्ग के बड़े नेताओं में शुमार किए जाते हैं। लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने महाराष्ट्र कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद उन्होंने अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP का दामन थाम लिया था। उनके बेटे जीशान भी राजनीति में सक्रिय हैं। सिद्दीकी बांद्रा पश्चिम सीट से 1999, 2004 और 2009 में 3 बार विधायक रह चुके हैं और महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार के दौरान मंत्री पद भी संभाल चुके हैं।
The post Baba Siddique Murder: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, हमलावरों ने मारीं गोलियां appeared first on bhadas2media.