Anupama Today Episode: आध्या को देख थर-थर कांपेगा ये शख्स, सामने आएगी अब तक का बड़ा राज…
Anupama 24 October 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है. सीरियल में… अनु रोते हुए राही को घर लौटने के लिए मनाती है. अनुपमा कहती हैं कि अंश भी उनके साथ है और राही से विनती करती हैं कि वह उनके बीच गलतफहमी को दूर करे. तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
सीरियल में, डॉली की बीपी बढ़ जाता है. किंजल, डॉली से पूछती है आध्या के साथ हुई पिछली घटना से उसका कोई लेनादेना है क्या. डॉली साफ मना कर देती है और चिल्लाती है कि वो निर्दोष है. बा डॉली को संभालती है. किंजल को शक होता है कि जरूर कोई तो बात है, जिसका पता आध्या के आने के बाद चलेगा. वहीं, अनु अपनी सेविंग्स के पैसे से अनाथालय को बचाने का फैसला करती है. वह जमींदार को एक चेक सौंपती है और उसे बच्चों को कभी ना परेशान करने के लिए कहती है. अंश देखता है कि अनु ने अपनी सारी सेविंग्स अनाथालय पर खर्च कर दी.
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, घर पर माही और परी घर को सजाती है आध्या की वापसी का इंतजार करती है. ईशान शूटिंग से आती है और अपने कमरे में चली जाती है. उसे एक फोन आता है और वह रोने लगती है. दूसरी तरफ अनाथालय में बच्चों को छोड़कर जाने का गम आध्या के चेहरे पर दिखता है और वह रोने लगती है. अनुपमा बच्चों से कहती है वह कभी भी राही से आकर अहमदाबाद में मिल सकते हैं. सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बा राही को घर में आते ही अशुभ बताती है. बा और राही में लड़ाई हो जाती है और राही वापस जाने के लिए तैयार हो जाती है. अनु उसे रोकती है.
The post Anupama Today Episode: आध्या को देख थर-थर कांपेगा ये शख्स, सामने आएगी अब तक का बड़ा राज… appeared first on bhadas2media.