Ambikapur: समग्र शिक्षा प्रारंभिक अंतर्गत सृजित पदों पर चयन हेतु 21 अक्टूबर को होगा साक्षात्कार…
अम्बिकापुर। समग्र शिक्षा प्रारंभिक के जिला मिशन समन्वयक ने बताया कि समग्र शिक्षा प्रारंभिक सरगुजा अंतर्गत समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों के देख-रेख के कार्य के लिए प्रति विकासखण्ड स्त्रोत केंन्द्र में एक आया,हेल्पर,अटेंडेंट के सृजित पद पर चयन हेतु कार्यालय को प्राप्त आवेदनों का परीक्षण उपरांत निराकरण किया गया।
उम्मीदवारों के चयन के संबंध में 21 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा कम्पोजिट बिल्डिंग रूम नं. 64 कलेक्ट्रेट कैम्पस में उम्मीदवारों का व्यक्तित्व परीक्षण साक्षात्कार लिया जायेगा।
उन्होंने पात्र व्यक्तियों को निर्धारित तिथि व स्थान पर अपने शैक्षणिक व अन्य प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियों के साथ उपस्थित होने कहा है।
The post Ambikapur: समग्र शिक्षा प्रारंभिक अंतर्गत सृजित पदों पर चयन हेतु 21 अक्टूबर को होगा साक्षात्कार… appeared first on bhadas2media.