अपर्णा यादव आ पहुँची भाजपा में
अखिलेश यादव के परिवार की अपर्णा यादव ने आख़िरकार भाजपा से अपने रिश्तों का औपचारिक ऐलान कर दिया। अपर्णा आदित्य नाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद भी भाजपा को समर्थन जता चुकी है। वह मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी के परिवार की पुत्रवधू और प्रतीक यादव की पत्नी है।
ध्यान देने की बात है कि भाजपा में शामिल होने के समय आदित्य नाथ की मौजूदगी ज़रूरी नहीं समझी गई। अपर्णा ने इस मौक़े पर अपने राष्ट्रवादी होने और नरेंद्र मोदी की प्रशंसक होने का दावा भी दोहराया। सम्भावना है कि उनको लखनऊ कैंट
से टिकट दिया जा सकता है जहां से रीता बहुगुणा अपने बेटे को उम्मीदवार बनाने के
लिए पूरी ताक़त झोंके हुए हैं। खबर है कि अपर्णा ने अखिलेश से लखनऊ कैंट का टिकट माँगा था जिसे स्वीकार नहीं किया गया।
बहरहाल, भाजपा ने अपर्णा को शामिल करके स्वामी प्रसाद मौर्य और दर्जन भर विधायकों के पार्टी छोड़ने की शर्मिंदगी को कुछ हद तक कम करने की कोशिश भी की है। लेकिन अपर्णा के आने से चुनाव में भाजपा को कोई फ़ायदा होने की बात से इनकार किया जा रहा है।
aastha news