अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने जुलूस प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
केन्द्र सरकार की भारतीय सेना में चार साल भर्ती की नई अग्निपथ योजना के विरोध में लालकुआँ के युवाओं ने शहीद स्मारक से तहसील तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार मुर्दाबाद, बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अग्निपथ योजना का विरोध कर तहसील परिसर में सांकेतिक धरना प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा ।
इस दौरान प्रदर्शनकारी रोहित गोस्वामी ने कहा कि सालों से युवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं लेकिन मोदी सरकार ने नई अग्निपथ योजना को लागू करके युवाओं के सेना भर्ती पर पानी फेर दिया है जिसमे सेना में चार साल की सेवा के बाद युवा बेरोजगार हो जायेंगे।
वही प्रदर्शनकारी विजय सामन्त ने कहा कि युवाओं को चार साल भर्ती होने की तैयारी में समय लग जाता है जबकि सरकार मात्र चार साल की सेना में भर्ती कर रही है कुछ लोगों के द्वारा युवाओं पर टिप्पणी की जा रही है कि सेना भर्ती देशभक्ति के लिये की जा रही है तो फिर अम्बानी का बेटा देशभक्ति क्यूँ नही कर रहा है ।