Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: फूफा-सा के कदमों में गिरेगे अभिरा और बी-नानू, अब आएगा जिंदगी में भूचाल का तूफान…
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 4 October 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता. बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अरमान और अभिरा मिलकर विद्या का जन्मदिन मनाते हैं. विद्या अपने ही बर्थडे के दिन अरमान और अभिरा को जलील करती है. ऐसे में अरमान का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
सीरियल में, अरमान को मनाने के लिए अभिरा उसका पीछा करेगी. इस दौरान अभिरा के हाथों रूही का एक्सीडेंट हो जाएगा. इस दौरान परिवार के लोगों का पता चलेगा कि रूही मां बनने वाली है. ये बात जानकर रूही इमोशनल हो जाएगी. अभिरा भी ऐसे नाजुक मौके पर रूही का ख्याल रखेगी. इसी बीच कावेरी अपनी प्रॉपर्टी का आधा हिस्सा अरमान और अभिरा के नाम कर देगी. ऐसा होते ही संजय अरमान और अभिरा से बदला लेने की ठान लेगा.
आगे देखेगे कि, जल्द ही संजय को पता चलेगा कि रूही और अभिरा सगी बहनें हैं. संजय जान जाएगा कि रूही और अभिरा अक्षरा की ही बेटियां हैं. संजय इस बात का गलत फायदा उठाने वाला है. संजय मौका मिलते ही रूही और अभिरा की सच्चाई परिवार को बता देगा. अक्षरा और उसकी बेटी के बारे में जानकर रूही का खून खौल जाएगा. एक बार फिर रूही अक्षरा की जान की प्यासी हो जाएगी. संजय की एक चाल की वजह से रूही और अभिरा का रिश्ता पूरी तरह से तबाह होने वाला है.
The post Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: फूफा-सा के कदमों में गिरेगे अभिरा और बी-नानू, अब आएगा जिंदगी में भूचाल का तूफान… appeared first on bhadas2media.