Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: टिप-टिप बरसा पानी पर डांस करेगी अभिरा, देखता रह जाएगा अरमान…
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 25 September 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, रमान और अभिरा की शादी काफी सारे ड्रामे के बाद संपन्न हो गई है। अभिरा अब पोद्दार हाउस की बहू बन गई है, लेकिन अभिरा की मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं। अरमान और अभिरा की शादी को पूरा पोद्दार परिवार मान चुका है। दादी सा और फूफा सा भी उन दोनों की जिद्द के आगे झुक चुके हैं, लेकिन विद्या अब दोनों के रिश्ते के खिलाफ हो गई है। दोनों को विद्या खूब परेशान करेगी, लेकिन इसी बीच अरमान और अभिरा की सुहागरात काफी ज्यादा अमेजिंग होने वाली है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
सीरियल में, अभिरा और अरमान की शादी के बाद दोनों का गृह प्रवेश पोद्दार परिवार में होगा, लेकिन इस दौरान विद्या खूब ड्रामा करेगी, लेकिन अभिरा-अरमान घर आएंगे और दोनों की सुहागरात की तैयारी होगी। सोशल मीडिया पर ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे अभिरा और अरमान की सुहागरात का बताया जा रहा है। इस वीडियो में अभिरा एक कमरे के अंदर लाल रंग की साड़ी पहनकर टिप-टिप बरसा पानी पर डांस कर रही हैं। अभिरा इस लाल साड़ी में काफी सुंदर लहरा रही है। कमरा पूरी तरह सफेद रंग से सजा है। व्हाइट चादर है और दीवार पर लाइट्स हैं। ये वीडियो देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश है।
आगे देखेगे कि, विद्या अभिरा का जीना हराम कर देगी। विद्या पहले अभिरा और अरमन के गृह प्रवेश में जमकर तमाशा करेगी। इतना ही नहीं, दावा है कि विद्या पहले तो अभिरा-अरमान को घर से निकालने पर लग जाएगी और फिर दोनों की पहली बार भी बर्बाद करने पर भी उतर जाएगी। इन तमाम ट्विस्ट के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। हर कोई शो में होने वाले तमाशे देखना चाहते हैं।
The post Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: टिप-टिप बरसा पानी पर डांस करेगी अभिरा, देखता रह जाएगा अरमान… appeared first on bhadas2media.