Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: अपनी जान दांव पर लगाएगी प्रेग्नेंट अभिरा, सीरियल में अब आया ये महा मोड़…

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: अपनी जान दांव पर लगाएगी प्रेग्नेंट अभिरा, सीरियल में अब आया ये महा मोड़…

Share

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 16 October 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता. बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अभिरा के सामने एक आदमी कावेरी को चाकू माकर भाग जाता है. अभिरा और परिवार के लोग कावेरी को अस्पताल में भर्ती करवाते हैं. इस दौरान कावेरी वसीयत के पेपर्स बनवाने के लिए कहती है. तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…

सीरियल में, अभिरा को मनोज पर शक होगा. हालांकि मनोज ही कावेरी के हमलावर को पकड़ने में मदद करेगा. इसी बीच कावेरी का ऑपरेशन सक्सेजफुल हो जाएगा. ये बात जानकर परिवार के लोग चैंन की सांस लेंगे. परिवार से बहसबाजी करते समय अभिरा को चक्कर आने शुरू हो जाएंगे. ऐसे में अभिरा अपना भी चेकअप करवाएगी. 

आगे देखेगे कि, डॉक्टर अभिरा को बताएगी कि वो मां बनने वाली है. ये बात जानते ही अभिरा खुली आंख से सपना देखेगी. अभिरा देखेगी कि वो अरमान के साथ अपने बच्चे को खिला रही है. इसी बीच डॉक्टर अभिरा को प्रेग्नेंसी की कॉम्पलिकेशन्स के बारे में बताएगी. अपने बच्चे की जान खतरे में पड़ते ही अभिरा घबरा जाएगी. अभिरा फैसला करेगी कि वो अपने बच्चे को बचाने के लिए किसी भी हद तक चली जाएगी. अभिरा फैसला करेगी कि वो किसी को भी अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में नहीं बताएगी. दूसरी तरफ विद्या रूही के लिए खीर बनाएगी. अभिरा इस खीर की एक चम्मच खा लेगी. ऐसा होते ही विद्या एक बार फिर से अभिरा को ताने मारना शुरू कर देगी. विद्या की बातें अभिरा को बहुत बुरी तरह चुभने वाली हैं.

Share

The post Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: अपनी जान दांव पर लगाएगी प्रेग्नेंट अभिरा, सीरियल में अब आया ये महा मोड़… appeared first on bhadas2media.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *