प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में पहुंची पश्चिम बंगाल की भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी
हरिद्वार जिला भाजपा कार्यालय पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कार्यशाला उत्तराखंड में पहुंची पश्चिम बंगाल की भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने इस योजना को गरीबों के लिए फायदेमंद बताया वहीं लोकसभा में हंगामा करने वाले सांसदों को सस्पेंड करने वाले मामले पर विपक्ष पर कई वार किए साथ ही विपक्षी गठबंधन पर कहा कि सब अपना अपना स्वार्थ लेकर एक दूसरे के साथ जुड़े थे स्वार्थ पूरा न होने पर सब अलग अलग दिखाई दे रहे हैं।
भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी का कहना है कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कार्यशाला पूरे देश में चलाई जा रही है उत्तराखंड में अब तक इस योजना के साथ साढे पांच हजार लोग जुड़ चुके हैं इस योजना के तहत गरीब लोगों को एक लाख से तीन लाख का लोन आसानी से मिल सकेगा।
संसद में हंगामा करने वाले सांसदों को सस्पेंड करने के मामले पर लॉकेट चटर्जी का कहना है कि सांसदों को हंगामा करने की बजाय वार्ता करनी चाहिए मगर विपक्ष के सांसद वार्ता करना नहीं चाहते इस कारण संसद के कार्य में बाधा हो रही है विपक्ष तीन राज्यों में हारने की भड़ास संसद में निकाल रहा है यह कोई रास्ता नहीं है इस कारण अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को कोई भी सांसद संसद में नहीं रख पा रहा है।
विपक्षी गठबंधन को लेकर लॉकेट चटर्जी का कहना है कि विपक्षी गठबंधन खत्म हो चुका है पांच राज्यों में हुए चुनाव में यह देखने को मिला है कांग्रेस के साथ सभी राजनीतिक पार्टी अपना अपना स्वार्थ लेकर आई थी कोई सीबीआई से बचना चाहता है कोई ईडी से इसी कारण विपक्ष द्वारा गठबंधन बनाया गया 2019 चुनाव से पहले भी गठबंधन बना था जो चुनाव में धराशाई हो गया था इस बार भी ऐसा ही देखने को मिलेगा।