Video: 24 साल में पहली ऐसी मीटिंग: केंद्रीय मंत्री, CM, सिकरेट्री और ठेकेदार बैठे एक साथ, नीतिन गडकरी बोले PWD सिकरेट्री से…

Video: 24 साल में पहली ऐसी मीटिंग: केंद्रीय मंत्री, CM, सिकरेट्री और ठेकेदार बैठे एक साथ, नीतिन गडकरी बोले PWD सिकरेट्री से…

Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रोड कनेक्टिविटी की दिशा में कल का 30 सितंबर 2024 का दिन ऐतिहासिक रहा। राज्य बनने के 24 साल में कभी भी केंद्र ने छत्तीसगढ़ के लिए ऐसा कभी पिटारा नहीं खोला। दिल्ली के मंडपम में हुई इस अहम बैठक में पहली बार फॉरेस्ट अफसरों के साथ ही ठेकेदारों को भी बुलाया गया था। बैठक में गडकरी के राज्य मंत्री से लेकर उनके सिकरेट्री, स्टाफ, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पीडब्लूडी मंत्री अरुण साव, सिकरेट्री टू सीएम पी दयानंद, पीडब्लडी सिकरेट्री डॉ0 कमलप्रीत सिंह, एडिशनल पीसीसीएफ सुनील मिश्रा मौजूद थे। इस मीटिंग में उन ठेकेदारों को भी बुलाया गया था, जो छत्तीसगढ़ में अरसे से काम कर रहे हैं या जिनकी परियोजनाओं में विलंब हो रहा है।

मौके पर निबटारा

नीतिन गडकरी की वर्किंग ऐसी फास्ट है कि कोई देरी नहीं। आप बताइये, आपको क्या दिक्कत है और तुरंत कार्य की अनुमति पारित। कुछ ठेकेदार काम में बेहद विलंब कर रहे हैं। नीतिन गडकरी ने राज्य के अधिकारियों से पूछा, आप बताओं तो हम इनके काम को टर्मिनेट कर देते हैं। एडिशनल पीसीसीएफ को भी बैठक में इसलिए बुलाया गया था कि कई सड़कें फॉरेस्ट के बीच से गुजरती है। इसलिए वहां अनुमति मिलने में टाईम लगता है।

यहां देखिए वीडियो…

सचिव करें मानिटरिंग

छत्तीसगढ़ में सड़कों का निर्माण कार्य फास्ट करने के लिए केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी ने राज्य के अधिकारियों से कहा कि कुछ जिलों में निर्माण कार्यों में कठिनाइया आ रही है, इसकी प्रॉपर मानिटरिंग की जाए। इस पर पीडब्लूडी सिकरेट्री ने कहा कि मुख्य सचिव लगातार समीक्षा कर रहे हैं। इस पर नीतिन गडकरी ने कहा कि सीएस के अलावा आप भी जिलों की समीक्षा करें।

15 हजार करोड़ की सौगात!

30 सितंबर की दिल्ली में पीडब्लूडी की मीटिंग में छत्तीसगढ़ को 11 हजार करोड़ की सौगातें मिलनी की खबरें आई। मगर अधिकारियों का कहना है कि कुछ अन्य सड़कों को भी केंद्रीय मंत्री ने सहर्ष स्वीकृति दे दी। इससे ये राशि बढ़कर लगभग 15 हजार करोड़ तक जा सकती है।

रायपुर से लेकर सरगुजा, जशपुर तक की सड़कें

छत्तीसगढ़ की जिन सड़क परियोजनाओं पर केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकर ने कल मुहर लगाई, उनमें राजधानी रायपुर से लेकर सरगुजा और जशपुर तक रोड कनेक्टिविटी दुरूस्त हो जाएगी। रायपुर में भी तेलीबांधा फ्लाईओवर से लेकर कई निर्माण कार्य किए जाएंगे।

गडकरी की अपनी स्टाईल

केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी रिजल्ट देने वाल मंत्री माने जाते हैं। इसकी एक वजह यह है कि उनका होम वर्क बड़ा तगड़ा रहता है। कल उनकी जानकारियों को देखकर छत्तीसगढ़़ के अफसर हतप्रभ थे। छत्तीसगढ़ की सडकों के बारे में जितनी जानकारी लोकल अधिकारियों को नहीं, उतनी उनके पास थी। फिर निर्णय लेने में वे देर नहीं लगाते।

Share

The post Video: 24 साल में पहली ऐसी मीटिंग: केंद्रीय मंत्री, CM, सिकरेट्री और ठेकेदार बैठे एक साथ, नीतिन गडकरी बोले PWD सिकरेट्री से… appeared first on bhadas2media.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *