राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में हादसे में मारे गए दो रेंज अधिकारियों का आज हरिद्वार में दाह संस्कार कर दिया गया
एंकर:-राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में हादसे में मारे गए दो रेंज अधिकारियों का आज हरिद्वार में दाह संस्कार कर दिया गया। हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पर सैकड़ो की संख्या में मौजूद वन कर्मियों, व अधिकारियों ने उन्हें सलामी दी। वन्ही इस घटना में मारे गए चीला रेंज अधिकारी शैलेश घिल्डियाल को उनके भाई मंगेश घिल्डियाल ने मुखाग्नि दी।आईएएस मंगेश घिडियाल पीएमओ मे सचिव पद पर तैनात है। वहीं दूसरे अधिकारी प्रमोद ध्यानी को उनके पुत्र द्वारा मुखाग्नि दी गई। इस मौके पर राज्य के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन समीर सिन्हा ने कहा कि यह एक दुखद हादसा है। वन्ही उनके द्वारा इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए है। इसके साथ ही इस घटना में हताहत हुए सभी वनकर्मियों को विभाग द्वारा मुआवजा भी दिया जाएगा। वन्ही इस घटना में चीला शक्ति नहर में गिर कर लापता हुई चीला गोहरी वार्डन आलोकि की तलाश लगातार जारी है।
बाइट:-समीर सिन्हा, चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन उत्तराखंड।