10 हजार का ईनामी अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में
थाना डोईवाला पर वादी सुनील शर्मा पुत्र भीम दत्त शर्मा निवासी नेवी पो0 सहिया थाना कालसी देहरादून की लिखित तहरीर बाबत अभियुक्त विरेन्द्र गौतम द्वारा वादी तथा अन्य लोगो को एम्स अस्पताल ऋषिकेश मे नौकरी लगाने के नाम पर 36 लाख रूपये घोखाघडी से ठग लिये जाने पर मु0अ0स0 327/22 धारा 420/120B भादवि बनाम विरेन्द्र गौतम आदि पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त मे अभियुक्त विरेन्द्र गौतम पुत्र चन्द्र सिहं गौतम निवासी आईआरडीई कालोनी गेट, ओखला सुन्दरवाला थाना रायपुर देहरादून पिछले डेढ वर्ष से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे परन्तु अभियुक्त लगातार अपने ठिकाने बदल कर अपनी गिरफ्तारी से बचते हुये लगातार फरार चल रहा था, अभियुक्त के लगातार फरार चलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उस पर 10000/-रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
अगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियो को वाछिंत/इनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के क्रम मे SOG देहरादून की टीम द्वारा कोतवाली डोईवाला में पंजीकृत उक्त अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त विरेन्द्र गौतम के सम्बन्ध में सर्विलान्स के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गयी तो अभियुक्त के वर्तमान मे तिहाड गाँव दिल्ली मे छुपे होने की जानकारी प्राप्त हुयी जिस पर तत्काल टीम द्वारा तिहाड गांव पँहुच कर गोपनीय रुप से अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुये दिनांक 05.03.2024 को तिहाड गाँव दिल्ली से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को मा0न्या0 रिमाण्ड हेतु पेश किया जा रहा है।