Test Matches 2024: जसप्रीत बुमराह होंगे टेस्ट मैच से बाहर, इस स्टार खिलाड़ी की होगी एंट्री, चुनी गई टीम इंडिया के नए प्लेइंग-XI …

Test Matches 2024: जसप्रीत बुमराह होंगे टेस्ट मैच से बाहर, इस स्टार खिलाड़ी की होगी एंट्री, चुनी गई टीम इंडिया के नए प्लेइंग-XI …

Share

Test Matches 2024: नईदिल्ली। चेन्नई में जीत दर्ज करने के बाद अब टेस्ट टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी कानपुर के मैदान में जमकर पसीना बहा रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी नेट्स में घंटो पसीना बहाया. जबकि जसप्रीत बुमराह सहित बाकी गेंदबाजों ने भी अपने हाथ खोले. लेकिन दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है और बुमराह की जगह होम स्टार कुलदीप यादव खेल सकते हैं. जिसकी जानकारी संजय मांजरेकर ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की Playing XI चुनकर दी है.

दरअसल, ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में संजय मांजरेकर ने कहा, चेन्नई के मैदान में अगर टीम इंडिया कुलदीप यादव को मौका देती तो उनका फायदा वहां पर भी मिल सकता था. लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर को इतनी आसानी से टीम से ड्रॉप नहीं किया जाना चाहिए था. अगर पिच स्पिन के अनुकूल नहीं है तब भी कुलदीप को मौका दिया जा सकता है. भारतीय पिच पर तेज गेंदबाजों को सिर्फ एक या डेढ़ दिन ही मदद मिलती है. इसलिए अगर बुमराह रेस्ट चाहते हैं तो उन्हें आराम दिया जाना चाहिए. जबकि कुलदीप यादव को उनकी जगह शामिल करना चाहिए. चेन्नई के मैदान में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया था. जिसके चलते आकाश दीप को जगह मिली और कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ा था. अब अपने घरेलू कानपुर के मैदान में कुलदीप यादव टेस्ट टीम इंडिया से खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

कानपुर टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित Playing XI

  • रोहित शर्मा
  • यशस्वी जायसवाल
  • शुभमन गिल
  • विराट कोहली
  • ऋषभ पंत
  • केएल राहुल
  • रवींद्र जडेजा
  • आर. अश्विन
  • कुलदीप यादव
  • सिराज
  • आकाश दीप.

Share

The post Test Matches 2024: जसप्रीत बुमराह होंगे टेस्ट मैच से बाहर, इस स्टार खिलाड़ी की होगी एंट्री, चुनी गई टीम इंडिया के नए प्लेइंग-XI … appeared first on bhadas2media.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *