भाजपा के झूठ को बेनकाम करेगी सपा – इं. वीरेन्द्र यादव

भाजपा के झूठ को बेनकाम करेगी सपा – इं. वीरेन्द्र यादव

समाजवादी डिजिटल विंग के वर्करों को दी गयी ट्रेनिंग
 जिले की पुलिस अपराध रोकने में नाकाम

समाजवादी पार्टी कार्यालय में समाजवाद विंग वर्करों को विधान सभावार 6 शिफ्टों में ट्रेनिंग दी गयी।  चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार समाजवादी पार्टी वर्चुवल प्रचार के लिए पूरी तरह तैयार है।  इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा के झूठ को सपा हर स्तर पर बेनकाम करेगी। 

डिजिटल विंग वर्करों को शुभम लोहिया व शिव सिंह ने ट्रेनिंग दी।  जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष हाजी मो0 इलियास ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सोशल इंजीनियरिंग 2022 में रंग लायेगी और सपा का परचम लहरायेगा। 

सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव ने कहा कि जिले की पुलिस अपराध रोकने में नाकाम है।  हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार की घटनाएँ बढ़ रही है।  हर दिन हर थाने में लाखों की चोरिया हो रही हैं, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हो रही है।  कार्यक्रम का संचालन महामन्त्री अरशद खान ने किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष मो0 शमशाद, राजेश मौर्य, कोषाध्यक्ष श्रवण चौधरी, व्यापार सभा जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी, विनोद यादव, गिरजाशंकर लोधी, अखिलेश माही, फहीम सिद्दीकी, डा. एम.आई. जावेद, दिलदार राईनी, राहुल निर्मल, शुभम पाल, हेमन्त कुशवाहा, सरदार गुरकीरत सिंह, नरेन्द्र सिंह, शिवमोहन यादव, मो0 फुरकान, संजय पासी, संतोष श्रीवास्तव, अजय यादव, अफसर हुसैन शानू, नौशाद राईनी, अनुज यादव, विनोद यादव, देवतादीन यादव, अरविन्द चौधरी, प्रमोद मौर्या आदि लोगांे ने अपने विचार व्यक्त किए।

aastha news

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *