Shehnaaz Gill Bold Photo: तौबा-तौबा…मिनी स्कर्ट में शहनाज गिल ने गिराई हुस्न की ऐसी बिजली, किलर अवतार देख फैंस के दिलों में लगी आग…
Shehnaaz Gill Bold Photo: मुंबई। पंजाब की कैटरीना कैफ और अपने चुलबुली अदाओं के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल अपनी हरकतों और बातों से हर किसी को दीवाना बना लेती हैं. शहनाज के फैंस उनकी सादगी और मासूमियत को बेहद पसंद करते हैं. बिग बॉस 13 के बाद से एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपनी राह बखूबी बना ली है. शहनाज का अंदाज भी दिन पर दिन और ग्लैमरस होते जा रहा है, इसका अंदाजा एक्ट्रेस के लेटेस्ट फोटोशूट से लगाया जा सकता है. इन तस्वीरों में शहनाज गिल बोल्डनेस का तड़का लगाते नजर आ रही हैं.
दरअसल, हाल ही में शहनाज गिल एक हॉट फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में वो अपने नए लुक में कैमरे की तरफ़ गौर से देख रही हैं. गिल ने ब्राउन चेकर्ड ओवरसाइज़्ड ब्लेजर पहना हुआ है. ब्लेजर में शोल्डर पैड लगे हैं जो उनके कंधों को उभार रहे हैं. शहनाज ने ब्लेजर को व्हाइट शर्ट और ब्लैक टाई के साथ पेयर और रेड लेदर शॉर्ट्स पहनी है जिसके साइड में टाई-अप डिटेल है. किया है. साथ ही एक्ट्रेस ने अपने लुक को शीयर स्टॉकिंग्स और ब्लैक बूट्स के साथ पूरा किया. तस्वीर शेयर करते हुए शहनाज ने कैप्शन में लिखा, “अनस्टॉपेबल वाइब्स ओनली!!!!” ये तस्वीरें उनके सिग्नेचर गर्ल-नेक्स्ट-डोर लुक से बिल्कुल अलग हैं. इस लुक में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर सबको चौंका दिया है और प्रशंसकों को एक्ट्रेस का ये नया अवतार बहुत पसंद आ रहा है.
बता दें कि, बिग बॉस 13 में अपनी उपस्थिति के बाद, उन्होंने 2023 में सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ में अभिनय किया, जहां उन्होंने सुकून की भूमिका निभाई. शहनाज को करण बुलानी की ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में भी देखा गया था जहां उन्होंने भूमि पेडनेकर के साथ स्क्रीन साझा की थी. हिंदी टेलीविजन और बॉलीवुड में अपने कार्यकाल से पहले, वह पंजाबी फिल्म उद्योग में एक जाना-माना चेहरा थीं. उन्होंने एमी विर्क की ‘सत श्री अकाल इंग्लैंड’ से अपनी शुरुआत की, जो 2017 में रिलीज हुई थी. उन्होंने फिल्म में सोनिया खन्ना की भूमिका निभाई थी.
The post Shehnaaz Gill Bold Photo: तौबा-तौबा…मिनी स्कर्ट में शहनाज गिल ने गिराई हुस्न की ऐसी बिजली, किलर अवतार देख फैंस के दिलों में लगी आग… appeared first on bhadas2media.