सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी बढ़ाई सुरक्षा
मुंबई : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर के बाद अब सलमान ख़ान को भी धमकी मिली है।
इस बात का खुलासा सलमान खान के पिता सलीम खान के मुताबिक मॉर्निंग वॉक के दौरान पार्क में एक चिट्ठी मिली जिसमें सलमान का हाल मूसेवाला जैसा करने की धमकी दी गयी है।
मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल पुलिस के मुताबिक पंजाबी गायक सिद्धू मूस वाला की लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर गोली मारकर हत्या की गई है।
तब से सेलेब्रिटी की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वहीं पंजाब में सक्रिय लॉरेंस बिश्नोई ने साल 2018 में सलमान खान को धमकी दी थी।
इस ऐंगिल को लेकर भी पुलिस की टेंशन बढ़ गई है।