निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रवींद्रपुरी महाराज ने चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन के लिए ऋषिकुल मैदान में आए श्रद्धालुओं को बांटे भोजन के पैकेट

चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन के लिए ऋषिकुल मैदान में जमा हो रहे श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज आगे आए हैं। रविंद्रपुरी महाराज ने श्रद्धालुओं को भोजन उपलब्ध कराने के लिए भंडारा शुरू कर दिया है। आज श्रीमहंत रविंद्रपुरी और प्रशासन के अधिकारियों ने दूसरे राज्यों से ऋषिकुल मैदान में रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को भोजन के पैकेट बांटे। वहीं रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि जब तक ऋषिकुल मैदान में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रहेगी तब तक उन्हें भोजन और पानी उपलब्ध कराया जाएगा। जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री के दौरे के बाद श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। वहीं निरंजनी अखाड़े के सहयोग से लोगों को भोजन और पानी भी उपलब्ध कराया जा रहा है।