Salman Khan News: आपकी पूजा करना चाहती हूं… लॉरेंस बिश्नोई को सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड ने किया मैसेज, जानिए और क्या…
Salman Khan News: मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच क्या चल रहा है ये तो किसी से छिपा नहीं हैं। हाल ही में एनसीपी नेता और सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी और इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। अब सलमान खान के पीछे ये गैंग है और लगातार धमकियां आ रही हैं। लेकिन इस बीच सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड ने लॉरेंस बिश्नोई से अचानक हमदर्दी की बात की है।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी अभिनेत्री सोमी अली की जो कभी सलमान खान की गर्लफ्रेंड हुआ करती थी। सोमी अली ने लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, ”यह लॉरेंस बिश्नोई के लिए एक सीधा संदेश है… नमस्ते, लॉरेंस भाई, सुना भी है और देखा भी है कि आप जेल से भी ज़ूम कॉल कर रहे हैं, तो मुझे कुछ बातें करनी हैं। कृपा करके मुझे बताएं कि ये कैसे हो सकता है? हमारी पूरी दुनिया सबसे पसंद की जगह राजस्थान है। हम आपके मंदिर आना चाहते हैं पूजा के लिए पर पहले आपसे जूम कॉल हो जाए और कुछ बातें तय हो जाएं पूजा के बाद। फिर भी मानिए कि ये आपके फ़ायदे की बातें हैं। अपना मोबाइल नंबर दे दीजिए बड़ा एहसान होगा आपका। शुक्रिया।”
बता दें कि, सोमी अली के इस पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”आपने तो मौज ले ली।” एक ने लिखा, ”शानदार मैसेज है।” एक का कहना है, ”तुम बेहतरीन हो।” एक ने लिखा, ”ये क्या था भाई।” इस तरह से लोग रिएक्ट कर रहे हैं। हालांकि सोमी अली ने ये किस अंदाज में लिखा है इसको लेकर कुछ तय नहीं है। ऐसा लग रहा है जैसे वो लॉरेंस को रोस्ट कर रही हैं।
The post Salman Khan News: आपकी पूजा करना चाहती हूं… लॉरेंस बिश्नोई को सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड ने किया मैसेज, जानिए और क्या… appeared first on bhadas2media.