मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होगा क्षेत्रीय निवेशक कान्क्लेव कार्यक्रम

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होगा क्षेत्रीय निवेशक कान्क्लेव कार्यक्रम

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन रोशनादबाद में आगामी 24 नवम्बर को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होटल यशेल(रेडिशन ब्लू) में प्रस्तावित क्षेत्रीय निवेशक कान्क्लेव कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों के साथ प्रस्तावित क्षेत्रीय निवेशक कान्क्लेव कार्यक्रम के सन्दर्भ में विस्तार से विचार-विमर्श किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जितने भी इन्वेस्टर हैं, उनकी एक सूची तैयार कर ली जाये तथा उसी के अनुसार सम्पूर्ण व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्रीय निवेशक कान्क्लेव कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों-कृषि, उद्यान, कोआपरेटिव, पर्यटन, उरेडा, नाबार्ड, हैण्डलूम, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि द्वारा आकर्षक स्टाल स्थापित किये जायें तथा उद्योग से सम्बन्धित विकास परक लघु फिल्में प्रदर्शित करने हेतु एलईडी स्क्रीन भी स्थापित की जाये। उन्होंने बैठक में निवेशक कान्क्लेव कार्यक्रम की सभी प्रकार की व्यवस्थायें चाक-चौबन्द बनाने के लिये अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन,एडीएम पीएल शाह,पीडी के0एन0 तिवारी, जीएमडीआईसी श्रीमती पल्लवी गुप्ता, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर,नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती,सीएमओ,मनीश दत्त,एआर कोआपरेटिव पी0एस0 पोखरिया, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान, पर्यटन सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *